एक शादी-शुदा रिश्ते में प्यार (love) के साथ-साथ विश्वास भी बेहद जरूरी है. और अगर रिश्ते में विश्वास ना रहे तो वो टूटने लगता है. इसीलिए ये बेहद जरूरी है कि पति और पत्नी दोनों एक दूसरे पर विश्वास (trust) करें. क्योंकि ये एक रिश्ते की नींव होता है. क्योंकि बिना विश्वास के रिश्तों (relationships) को टूटने में एक पल का समय नहीं लगता है. रिश्ता किसी की भी वजह से खराब हो सकता है. फिर चाहे वो हस्बैंड (Husband) हो या वाइफ. तो, आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों की लिस्ट देने वाले है जिनके चलते पति अपनी पत्नियों (wife) पर शक करने लगते हैं.
#HusbandDoubt #RelationshipProblems #HusbandWife #Trustworthy #NewsNationTV